उमरिया:पुलिस को देख बाईक छोड़ कर भागा तस्कर

एसपी वीके शाहवाल के निर्देश पर हुई कार्यवाही, 2 किलो गांजा बरामद

उमरिया। पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल के विशेष निर्देश पर की गई कार्यवाही मे सिविल चौकी पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। हलांकि थोड़ी चूक के कारण तस्कर अपनी बाईक को छोड़ कर भागने मे सफल रहा, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बताया गया है कि एसपी श्री शाहवाल ने पुलिस को नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये जिले भर मे अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। इसी तारतम्य मे सिविल लाईन चौकी पुलिस द्वारा कछरवार-धनवाही मोड़ पर सघन चेकिंग की जा रही थी, तभी हीरो पैशन बाइक एमपी 20 केएफ 8337 पर अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने दूर से जैसे ही पुलिस को देखा तो आनन-फानन मे वाहन को वहीं छोड़ कर जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर बाईक की तलाशी ली तो डिक्की मे 2 किलो गांजा रखा मिला। चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने बताया कि इस मामले मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। फरार आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *