87 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद, ब्यौहारी पुलिस ने की कार्यवाही
बांधवभूमि शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 87 किलो तीन सौ ग्राम गांजा जप्त किया है। जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा टंकी तिराहे के पास वाहन चेकिंग लगाई गयी थी। उसी दौरान वहां से कार क्रमांक सीजी 11 एडी 5158 में सवार व्यक्ति पुलिस को देख कार लेकर भागने लगे। शंका के आधार पर पुलिस ने उक्त कार का पीछा किया। जिस पर कार में सवार लोग कार को लेकर बुढ़वा मॉर्ग की तरफ भागने लगे। पुलिस का वाहन देख बुढ़वा मार्ग पर वाहन तेज गति से आरोपी चालक चला रहा था और जंगल में भागने का चालक व अन्य लोग प्रयास कर रहे थे, तभी उनका वाहन एक गड्ढे में फस गया । चूंकि पुलिस द्वारा कार का पीछा किया जा रहा था तो आरोपियों ने पुलिस के वाहन को देख गड्ढे में फंसी कार को जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए । जब पुलिस नर संदेह के आधार पर वाहन की चेकिंग की तो कार के अंदर से मादक पदार्थ गांजा भारी मात्रा में बरामद किया गया। जिसका वजन लगभाग 86 किलो 200 ग्राम बताया जा रहा है। कार समेत जप्त गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी समीर खान का कहना है कि फिलहाल अज्ञात आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन के नंबर की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा की शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
पुलिस को देख कार छोड़ फरार हुए गांजा तस्कर
Advertisements
Advertisements