पुलिस के प्रयास से परिवार तक पहुंचे मासूम
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नगर के बस स्टेण्ड मे विगत दिनो भटकते मिले दो बच्चों को पुलिस द्वारा उनके परिजनो तक पहुंचा दिया गया है। मोहित विश्वकर्मा 8 तथा प्रतीक विश्वकर्मा 3 वर्ष नामक दो बच्चे शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे बस स्टेण्ड मे रोते हुए पाये गये थे। जिसकी सूचना सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के जरिये उमरिया तथा आसपास के जिलों व थानों मे दी गई, परंतु कोई जानकारी नहीं मिल सकी। घटना की गंभीरता को देख कर नगर निरीक्षक संतोष उदे, एएसआई शैलेंद्र सिंह, कोमल दीवान, दादूराम यादव, मिथिलेश पटेल, सूर्य प्रकाश शुक्ला, ओम प्रकाश द्वारा कार्यवाही शुरू की गई। पुलिस के अथक प्रयासों से अंतत: बच्चों के परिवार का पता लगा लिया गया। बताया गया है कि बच्चों की मां मानपुर से जयसिंह नगर गई थी, उसके पीछे-पीछे वे भी बस स्टैंड तक पैदल चले आये और भटक गये। जिन्हे उनके पिता एवं दादी के सुपुर्द कर दिया गया है।
Related
Advertisements
Advertisements