बांधवभूमि, उमरिया
दीपावली के पावन पर्व पर पुलिस विभाग एवं युवा टीम द्वारा जरूरतमंद बस्तियों मे कपड़े, मिठाई और पटाखों का वितरण किया गया। इस मौके पर एसडीओपी पाली डॉ. जितेंद्र सिंह जाट एवं युवाओं ने नन्हे बच्चों, बड़े बुजुर्गों और दिव्यांगों के साथ मिल करफुलझडिय़ां जलाई तथा बुजुर्गों का मुंह मीठा करा कर उन्हे दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि समाज मे हर किसी को यह पर्व खुशियों के साथ मनाने का पूरा अधिकार है। पुलिस विभाग एवं युवा टीम द्वारा वंचित और कमजोर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास किया गया है। कार्यक्रम मे पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, आरक्षक नेहरू, हिमांशु तिवारी, ज्योति विश्वकर्मा, खुशी सेन, सुलोचना गुप्ता, सुनील प्रजापति, अमन वर्मा, रविनेश चतुर्वेदी, राहुल सिंह सहित 100 से भी अधिक जरूरतमंद परिवारों के नागरिक एवं बच्चे उपस्थित थे।
पुलिस और युवा टीम ने गरीब बस्तियों मे मनाई दीपावली
Advertisements
Advertisements