पुराने विवाद पर हुई मारपीट
चंदिया/झाल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंर्तगत कल पुराने विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक सोनेलाल पिता तेजभान वर्मा 24 निवासी वार्ड क्र.11 विश्वकर्मा मोहल्ला चंदिया के साथ उसी के मोहल्ले के प्रदीप विश्वकर्मा एवं पिन्टू सोनी द्वारा पुरानी विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
उमरिया। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मालाचुआ सिरकिनी जंगल मे कल एक युवक की पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम राजकुमार पिता गिरधारी अगरिया 34 निवासी ग्राम मालाचुआ बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। कल सुबह उसका शव मालाचुआ सिरकिनी जंगल मे महुआ के पेड पर लटकता पाया गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।