बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गत दिवस पाली ब्लॉक के शिक्षाकर्मी, सविंदा शिक्षक एवं गुरुजी सयुक्त शिक्षक संघ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन एसडीएम पाली नेहा सोनी को सौपा गया। ज्ञापन मे 1 जनवरी 2005 से बंद पेंशन की मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के अनुसार जस की तस बहाली, नवीन शैक्षणिक संवर्ग मे पेंशन ग्रेज्युटी, क्रमोन्नति एवं अन्य लाभ के लिए वरिष्ठता प्रथम दिनांक से मान्य करने की मांगें शामिल हैं। सयुक्त शिक्षक संघ ने बताया कि उनके द्वारा पहले भी कई बार इस संबंध मे ज्ञापन दिये गये हैं, लेकिन आज तक सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिसके कारण अब प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर महेंद्र मिश्रा, मनोज द्विवेदी, सुनील वर्मा, अमित साकेत, केपी सिंह, ज्योति जायसवाल, सरला उपाध्याय, निधि राय, अभिलाषा, सविता गुप्ता, रामा चतुर्वेदी, संजीव अग्रवाल, रविंद्र प्रताप सिंह, सुनील वर्मा, विवेक बर्मन, विनोद चतुर्वेदी, लाल बहादुर बैगा, पद्मा उरमालिया, रामचरित बैगा, वीरेंद्र गर्ग, लखनलाल साहू, अशोक शुक्ला, कमलेश शुक्ला, देवेंद्र गोलिया, मयूरी पाठक, रूपरानी सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements