उमरिया। वन अधिकार अधिनियम 2005 अंतर्गत पुन: परीक्षण उपरांत मूल अभिलेख चेक लिस्ट के अनुसार प्रस्तुत करने के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समितियाँ मान्य किये दावो के मूल अभिलेखो का परीक्षण 9 मार्च 2021 को जिला वन अधिकार समिति द्वारा किया गया, जिसमें कमियां पाई गई है, जिनकी पूर्ति की जाना है। जिला वन अधिकार समिति को प्रस्तुत किए जाने वाले दावो के मान्य हेतु चेक लिस्ट अनुसार अभिलेख प्रस्तुत किए जाये। आवेदक द्वारा आवेदित भूमि की आरएफ का नंबर या खसरा नं अंकित होना चाहिए। यदि आवेदित भूमि पर 13 दिसम्बर 2005 के पूर्व काबिज होने का नोटिस ,जुर्माना रसीट, या कोई न्यायालय दस्तावेज होना चाहिए। दावे समिति को स्वष्ट टीप के साथ भेजा जाये। मतदाता पहचान पत्र वर्ष 2003 की स्थति मतदाता सूची मे आवेदक का नाम प्रविष्ट हो। आवेदित भूमि पर पर, झोपडी, या स्थायी सुधार जैसे वस्ताविक कार्य, समतलीकरण, बांध या पैक बांध के छायाचित्र सत्यापित प्रति हो। आवेदित भूमि मे कुआ, कब्रिस्तान, पवित्र स्थल जैसे पुरात्तव को स्थापित करने वाली पंरापरागत संरचनाए स्थापित हो। आवेदित भूमि का अभिलेखो मे उल्लेखित या पुराने समय के वैध निवासी के रूप मे मान्यता प्राप्त व्यक्तियों के पुरखो का पता लागाने वाली वंशावली हो।
अति कुपोषित बच्चो के परिवार को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने दिए निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले मे वर्तमान मे 183 बच्चे अति गंभीर कुपोषण की श्रेणी मे है जिन्हे कुपोषण मुक्त करने हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। कुपोषण के मुख्य कारणो मे से एक परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होना है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे परिवारों को समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं जैसे गरीबी रेखा राशनकार्ड, खाद्यान्न पर्ची, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मनरेगा के तहत मजदूरी, कृषि तथा उद्यानकी विभाग की विभिन्न हितग्राही मूलक योजना से अति कुपोषत बच्चो के परिवार को पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जाये। साथ ही मार्च से जुलाई तक के महीनों मे पीने के स्वच्छ पानी की समस्या होने के कारण बच्चो, परिवारों को दूषित पानी उपयोग के कारण कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है। इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुये ऐसे क्षेत्र जहां पर कुपोषित बच्चो का चिन्हाकन किया गया है वहा पर लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग विशेष रूप से स्वच्छ पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि संबंधित कार्य दायित्व का निर्वाहन कर अति कम वजन के बच्चो के परिवारो को पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें एवं की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला उमरिया को उपलब्ध कराये।
क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक आज
उमरिया। क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक आज 22 मार्च को प्रात: 10:30 बजे से कलेक्टर सभागार मे आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियो काफ्रेसिग के माध्यम से संबोधित करेंगे। पूर्व मे यह बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे अपरान्ह 5 बजे से आयोजित की जानी थी।