पीले चावल देकर वैक्सीनेशन के लिये दें आमंत्रण: सीएम

पीले चावल देकर वैक्सीनेशन के लिये दें आमंत्रण: सीएम
जिले मे 25 एवं 26 अगस्त को चलेगा कोरोना टीकाकरण महाअभियान
उमरिया। कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर आगामी 25 एवं 26 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों मे टीकाकरण का महा-अभियान चलाया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को वर्चुअल बैठक मे दी गई। बैठक मे कमिश्नर, कलेक्टर, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमिल हुए। वर्चुअल बैठक मे सीएम ने कहा कि कोरोना महा-अभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान परिषद के सदस्य, कोरोना वॉलिंटियर्स, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं सहित सभी का सहयोग लिया जाए और 25-25 की टोली बनाकर, पीले चावल देकर लोगों को टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया जाय। इस दौरान उत्सव जैसा माहौल बनाया जाय। दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को जो टीकाकरण स्थल पर नहीं आ सकते हैं, उन्हें वाहन द्वारा टीकाकरण स्थल तक लाया जाय और टीकाकरण के पश्चात उन्हें घर भी छोड़ा जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वार्ड वाइज, ग्राम स्तर द्वितीय खुराक के लिए ड्यू लिस्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को उपलब्ध कराई जाय। जिससे वे जन जागरूकता ला सकें और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा सके।
डोंड़ी पिटवा कर दें सूचना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम दिन प्रथम टीकाकरण से वंचित एवं द्वितीय डोज के पात्र हितग्राहियों का टीका लगाया जाय तथा द्वितीय दिन कोविड-19 के द्वितीय टीका से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जाय। उन्होने कहा कि सितंबर 2021 तक प्रदेश के सभी जिलों मे सभी व्यक्तियों को कोविड-19 का प्रथम टीका लगा दिया जाय। सांथ ही द्वितीय टीका के लिए पात्र लोगों को भी शत प्रतिशत टीका लगा दिया जाय। इसके लिए एक सशक्त कार्य योजना की आवश्यकता है। शहरी क्षेत्र में माइकिंग द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डौंड़ी पिटवाकर प्रचार प्रसार किया जाए।
ये भी रहे उपस्थित
उक्त वर्चुअल उद्बोधन को प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, दिलीप पाण्डेय, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर के मेहरा, मिथिलेश मिश्रा, मान सिंह सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *