चेारी के संदेह मे हुई मारपीट, पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया
उमरिया। चोरी के संदेह मे एक युवक को कुछ लोगों ने अपने घर मे बांधकर इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं जब तक युवक जीवित था उस अमानवीयता की हद तक अत्याचार किया गया। उसकी आंख फोड़ दी गई और जीभ काट दी गई। मारपीट की इस घटना मे युवक का हाथ भी टूट गया था। युवक के साथ परिवार के दर्जन भर लोगों ने मारपीट की और बाद मे उसे बेहोशी की हालत मे गांव मे फेंक दिया गया। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुलहरा मे घटी है।
नाना के घर से उठा लाए
मृतक युवक का नाम लक्ष्मी उर्फ गुड्डू पुत्र शंकर कुशवाहा 20 वर्ष बताई गई है। लक्ष्मी शहडोल जिले के ग्राम पोंडी मे अपने नाना शिवप्रसाद कुशवाहा के घर रहकर मजदूरी करता था। ग्राम पौंड़ी जाकर कुछ लोग उसे उसके नाना के घर से जबरन उठा लाए थे। वे लोग उसे दुलहरा लाने तक रास्ते मे भी पीटते रहे और दुलहरा मे उसे उसके घर ले जाकर परिजनों के सामने भी पीटा। इसके बाद आरोपित लक्ष्मी को अपने घर ले गए और वहां उसे बेदम होने तक पीटते रहे। इस दौरान उसकी आंख फोड़ दी गई और जीभ काट दी गई। बाद मे उसे बेहोशी की हालत मे गांव मे फेंक दिया गया।
चोरी का था संदेह
बताया जाता है कि स्थानीय निवासी सुखनन्दी खटीक के घर कुछ माह पहले चोरी की वारदात हुई थी। चोरी के इस मामले मे लक्ष्मी पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था। सुखनन्दी और उसके परिवार के लोगों को लगता था कि लक्ष्मी ने चोरी करने के बाद सारा सामान छिपा दिया और वह अपने नाना के यहां जाकर रहने लगा है। इस मामले की पुष्टि के लिए सुखनन्दी और उसके परिवार के लोग लक्ष्मी के परिजनों और मित्रों से भी लगातार पूछताछ कर रहे थे लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली थी। लक्ष्मी से सीधे जानकारी लेने के लिए कुछ लोग लक्ष्मी के नाना के घर पहुंच गए और उसे उठा लाए।
सूचना पर पहुंची पुलिस
इस पूरी घटना के बाद रविवार की देर शाम मौके पर मानपुर पुलिस पहुंची। बाद मे युवक को मानपुर अस्पताल लाया गया, परन्तु असहनीय दर्द से कराहता युवक देर तक मौत से नही लड़ पाया, अंतत: उसकी देर रात मौत हो गई। इस पूरी घटना
से परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हैं और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सोमवार की सुबह तो लक्ष्मी के परिजनों ने अस्पताल मे तुरंत कार्रवाई की मांग शुरू कर दी थी। हालांकि बाद मे पुलिस ने उन्हे समझाया कि वह अपना काम कर रही है।
दर्जन भर लोगों से पूछताछ
इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दर्जन भर लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। इनमें आरोपितों के परिजन और मृतक युवक के करीबी लोग भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि इस मामले मे जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।
पीट-पीटकर की युवक की हत्या
Advertisements
Advertisements