डीआरडीओ ने 8400 करोड़ मे तैयार किए 118 अर्जुन टैंक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं। चेन्नई में उन्होंने 118 हाईटेक अर्जुन टैंक (MK-1A) सेना को सौंपे। इस दौरान आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। इस टैंक को DRDO ने 8400 करोड़ की लागत से तैयार किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री केरल पहुंचे। यहां उन्होंने कोच्चि में BPCL की 6,000 करोड़ रुपए की प्रोपलीन डेरिवेटिव्स पेट्रोकैमिकल्स कॉम्पलैक्स राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा- आज हम जिस कार्य का शुभारंभ कर रहे हैं उससे सभी सेक्टर्स को फायदा होगा और भारत के विकास को गति मिलेगी। बीपीसीएल कॉम्पलैक्स से फॉरेन एक्सचेंज में फायदा होगा और रोजागार के अवसर बढ़ेंगे।
तमिलनाडु में पुलवामा का जिक्र
मोदी ने तमिलनाडु में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। कहा, “कोई भी भारतीय आज का दिन नहीं भूल सकता है। दो साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में हमला हुआ था। हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने उस हमले में अपनी जान गंवा दी थी। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उनका साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। आज मैंने देश में बने और डिजाइन किए गए अर्जुन मेन बैटल टैंक देश को सौंपे हैं। प्रधानमंत्री ने चेन्नई में कहा, “चेन्नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भरा है। यहां जोरदार स्वागत के लिए धन्यवाद। आपके प्यार और स्नेह से अभिभूत हूं। चेन्नई में हमने 3 इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत की। ये प्रोजेक्ट देश के विकास के प्रतीक हैं। ये तमिलनाडु के विकास को दिखाते हैं।’
Advertisements
Advertisements