युवा कांग्रेस ने गांधी चौक पर मनाया बेरोजगार दिवस, किया प्रदर्शन और नारेबाजी
उमरिया। युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाते हुए गांधी चौक उमरिया मे प्रदर्शन किया। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व मे हुए इस कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास, उदयप्रताप सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह, संतोष सिंह, रघुनाथ सोनी समेत सैकड़ों की तादात मे जिले के युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे। इस मौके पर विक्रम ने कहा कि वर्ष 2014 मे पीएम मोदी ने देश के युवाओं से वादा किया था कि वे उन्हे हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां मुहैया करायेंगे। आज 6 वर्षो के दौरान किसी भी युवा को नौकरी तो दूर उलटे लाखों लोगों से रोजगार छीन लिये गये हैं। देश की तमाम बेशकीमती सरकारी फैक्ट्रियां प्रधानमंत्री अपने उद्योगपति मित्रों को बेंच रहे हैं। रेलवे से लेकर कालरियां और एलआईसी जैसे लाभ देने वाले उपक्रम, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन आदि कौडिय़ों के दाम बेंचे जा रहे हैं। जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। इस मौके पर युवा कांग्रेसजनो ने केन्द्र सरकार और पीएम के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शास्वत सिंघई, देवेंद्र सिंह, विजय झारिया, विपिन सिंह, अंकू सिंह, दीपक झारिया, रोहित गौतम, रोशन सिंह, यशपाल गुप्ता, सत्यम गुप्ता, विकास सिंह आदि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पीएम ने किया भविष्य पर वार
Advertisements
Advertisements