पीएम के 7 वर्ष पूर्ण होने पर गांव-गांव जायेंगे कार्यकर्ता
उमरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ता सेवा के संकल्प के साथ गांव-गांव जायेंगे। उक्ताशय की जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने देते हुए बताया कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री जी के सिद्धांत, विचार और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये 30 मई को जिले भर मे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके लिये मंडल, सह ग्राम, केंद्र और नगर केंद्र स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, खाद्यान्न, भोजन, दवाई का वितरण कर वृक्षारोपण तथा कोरोना टीकाकरण के लिये जन जागरण आदि सेवा कार्य किये जायेंगे।