पीएम के आगमन की तैयारियां देखने पहुंचे सीएम

शहडोल मे मंत्री, सांसद, विधायकों तथा प्रशासनिक अमले ने किया स्वागत
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 जून को होने वाले आगमन की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल शहडोल स्थित लालपुर पहुंचे। इस मौके पर हेलीपैड मे प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, सासंद हिमाद्री सिंह, विधायक जय सिंह मरावी, मनीषा सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी शहडोल जोन डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य, नगर पंचायत बुढ़ार की अध्यक्ष शालिनी सरावगी, कमल प्रताप सिंह, उर्मिला कटारे सहित जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इन कार्यक्रमो मे करेंगे शिरकत
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को शहडोल जिले के बुढार स्थित लालपुर तथा पकरिया पहुंचेंगे। इस मौके पर वे लालपुर मे आयोजित विशाल जनजाति सम्मेलन के दौरान वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे। सांथ ही उनके द्वारा राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ भी किया जायेगा। ग्राम पकरिया मे प्रधानमंत्री श्री मोदी फु टबाल के खिलाडिय़ों,पेसा एक्ट के लाभान्वितों, स्व सहायता समूह की लखपति दीदीयों तथा जनजाति समुदाय के प्रमुखों से संवाद करेंगे। दोनो कार्यक्रम की युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। अपने अल्प प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का क्षेत्र मे आगमन हो रहा है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित की जांय। उनकी यात्रा प्रदेश के लिए गौरव की बात है अत: कार्यक्रम मे किसी तरह की कोई कोर कसर न रहे। बारिश की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियों चाक-चौबंद रहें, जिससे कार्यक्रम मे किसी तरह का व्यवधान न हो।
आयोजन मे न रहे कोई कमी
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि पीएम के कार्यक्रम मे कोई कमी न रहे। आयोजन स्थल पर विशिष्ट व्यक्तियों तथा आम जनो के बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाय। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी पकरिया मे स्व सहायता समूह की दीदियों से संवाद करेंगे सांथ ही मिलेट मिशन के तहत आयोजित विशिष्ट भोज मे श्रीअन्न से बने हुए व्यंजनों का जनजाति समुदाय के बंधुओं के साथ रस स्वादन करेंगे। उसके अनुसार सारे इंतजाम किये जांय। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध मे भी विशेष निर्देश दिये। निरीक्षण के समय खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, जनजाति कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राम खेलावन पटेल, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ,विधायक जय सिंह मरावी, श्रीमती मनीषा सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संभागीय कमिश्नर राजीव शर्मा, आयुक्त जनसंपर्क मनीष सिंह, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *