पीएम केयर्स के वेंटिलेटर और मोदी के बीच काफी समानताएं: राहुल गांधी

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। दूसरी लहर के दौरान हालात सबसे ज्यादा तब खराब हुए, जब अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी और सबसे अहम ऑक्सीजन की कमी होने लगी। दूसरी लहर के दौरान देश कई ऐसे मामलों का साक्ष्य हुआ, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। यही वजह है कि दूसरी लहर के दौरान केंद्र सरकार की चारों तरफ से आलोचना हो रही है। विपक्ष से लेकर जनता तक केंद्र सरकार की आलोचना कर रही है। इसी सिलसिले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी और पीएम केयर्स फंड पर तंज कसा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम केयर्स फंड के तहत जारी किए गए वेंटिलेटर्स के काम ना करने की खबरों पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी और पीएम केयर के वेंटिलेटरों के बीच समानताएं हैं। उन्होंने आगेे लिखा कि दोनों का बहुत ज्यादा झूठा प्रचार, अपना काम करने में पूरी तरह से फेल और जरूरत के समय दोनों को ढूंढना मुश्किल है। देश में कई राज्यों को पीएम केयर्स फंड के तहत वेंटिलेटर दिए गए थे। इन वेंटिलेटर के खराब होने और ना चलने की खबरें सामने आई थीं। इन गड़बड़ी वाले वेंटिलेटरों को लेकर अस्पताल प्रशासन से लेकर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि पीएम केयर्स फंड के तहत मिले वेंटिलेटर पूरी तरह से काम नहीं कर रहे थे। कई ऐसी खबरें सामने आई कि इन वेंटिलेटर में ना तो ऑक्सीजन का फ्लो आता था और ना ही प्रेशर बनता था। यहां तक कि कभी कभी ये वेंटिलेटर चलते-चलते बंद हो जाते थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *