बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे हांथी महोत्सव 18 से, तैयारियों मे जुटा प्रबंधन
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में हाथी महोत्सव का आयोजन पितृपक्ष के बाद होगा। इसकी संभावित तिथि 18 सितंबर बताई जा रही है। पिछले साल यह आयोजन गणेशोत्सव के साथ शुरू हुआ था पर इस बार लगातार कार्यक्रम की तारीख बढ़ती गई। हाथी महोत्सव पहले भी हो सकता था, लेकिन कर्मचारियों और अधिकारियों की सलाह पर इस आयोजन को पितृपक्ष के बाद रखना तय किया गया है। एक सप्ताह तक चलने वाले महोत्सव मे बांधवगढ़ के 20 हांथी भाग लेंगे। टाईगर रिजर्व के संयुक्त संचालक सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि महोत्सव का आयोजन बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के ताला गेट पर किया जाएगा। इस दौरान हाथियों के लिए विशेष इंतजाम करने के साथ उन्हें पसंदीदा भोजन व्यंजन परोसे जाते हैं। इसके साथ ही उनकी आवभगत का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो जाता है।
नहाई, धुलाई और परीक्षण
संयुक्त संचालक सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि हांथी महोत्सव के दौरान महावत हाथियों को नहलाते हंै और तेल मालिश करने के बाद उनके नाखून काटकर उन्हें सजाते है। इसके बाद विशेषज्ञों और चिकित्सकों द्वारा हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। वहीं पूरे समय तक हाथियों को मनपसंद भोजन कराया जाता है। उन्होंने बताया कि चरणगंगा नदी के पानी मे हाथी खेलने के साथ नहाते भी है। इन सात दिनो तक हाथियों को पूरी तरह विश्राम दिया जाता है। हाथी इस दौरान बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे स्वछंद विचरण भी करते है और परिवार के साथ रहने का आनन्द भी उठाते हैं।
यह है आयोजन का मकसद
एक सप्ताह तक चलने वाला हाथी महोत्सव दरअसल टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू होने से पहले हाथियों को दिए जाने वाला रिफ्रे शमेंट है। इससे हाथियों मे नई ताजगी आती है और उनकी न सिर्फ आपस मे बल्कि महावतों से भी पहचान हो जाती हैं। फिर ये पूरे वर्ष जंगल के अंदर गश्त और रेस्क्यू के लिए तैयार हो जाते हैं।
एक अक्टूबर को खुलेगा पार्क
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे होने वाला हांथी महोत्सव 18 से 25 सितंबर तक चलेगा। 25 सितंबर को विधिवत समापन के पश्चात हाथियों को उनके क्षेत्र मे रवाना कर दिया जाएगा। 1 अक्टूबर को प्रदेश भर के पार्को के सांथ बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान भी आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा और फि र यही हाथी जंगल मे निरंतर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
पर्यटन से पहले गाइड प्रशिक्षण
वहीं अगले महीने से शुरू होने वाले पर्यटन के लिये प्रबंधन द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। बताया गया है कि तैयारियों के पहले चरण मे गाइडों का प्रशिक्षण होगा। जेडी सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि इसमे कोर जोन के गाइड शामिल होंगे। इस प्रक्रिया मे उन्हें दो-दो घंटे का लेक्चर दिया जाता है और फिर उनका टेस्ट लिया जाता है। बताया गया है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे कोर जोन के लिए 68 गाइड है जो काफ ी अनुभवी और पुराने हैं। इसके अलावा बफ र जोन के लिए कुल 45 गाइड है। पार्क के तीनों ही जोन में 15-15 गाइड भेजे जाते हैं। गाइड प्रशिक्षण के पश्चात टैक्सी चालकों का भी प्रशिक्षण होगा और उन्हें भी पर्यटन के नियमों के बारे मे अवगत कराया जाएगा।
Pretty awesome write-up. I unquestionably really like this website. Thanks!
Hey There. I found your blog site utilizing msn. That is a rather well penned short article. I’ll Ensure that you bookmark it and return to read far more of one’s helpful details. Thanks for your write-up. I’ll absolutely comeback.
Hi there, Indeed this post is definitely very good and I have uncovered number of items from it on the topic of blogging. many thanks.
I was suggested this web site by the use of my cousin. I’m not particular regardless of whether this write-up is published through him as nobody else acknowledge these thorough about my issue. You’re amazing! Thanks!
I am actually delighted to look at this weblog posts which carries lots of handy facts, thanks for supplying such details.
Fantastic day! That is style of off matter but I need some guidance from a longtime site. Can it be not easy to arrange your very own website? I’m not quite techincal but I can figure factors out quite brief. I’m thinking about putting together my own but I’m undecided in which to begin. Do you may have any Strategies or strategies? Many thanks
Good day, Sure this short article is in fact very good and I have discovered wide range of issues from it on The subject of blogging. many thanks.