बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय मे प्रदेश मंत्री रामकुमार साहू एवं जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की उपस्थिति मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने की। इस मौके पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा महापुरुषों के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों से उप जातियों की बैठक करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के उत्थान को लेकर किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुचायें। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला प्रभारी आशुतोष अग्रवाल ने भी मार्गदर्शन दिया। प्रदेश मंत्री ने 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन मतदान केंद्र स्तर पर करने के सांथ समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मानित कर भाजपा से जोडऩे की बात कही। जिलाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने जिले की कार्य योजना का व्रत रखा। बैठक का सफल संचालन मोर्चा के महामंत्री मदन सोनी ने किया। बैठक मे मुख्य रूप से जलेबी लाल विश्वकर्मा, संजय राय, अशोक राय, राम लाल यादव, संजय पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पिछड़ा वर्ग तक पहुचायें सरकार की योजनायें: दिलीप पाण्डेय
Advertisements
Advertisements