पिकप की ठोकर से युवक घायल
बिरसिंहपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम चंगेरा निवासी गणेश सिंह पिता सोन सिंह गोंड 18 साल को एक पिकप ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक एनएच 43 बरहाई पुलिया के पास से जा रहा था तभी सामने से आ रही पिकप क्रमांक एमपी 20 जीए 0381 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पिटौर मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना मे गोवर्धन पिता विष्णु जाययवाल 35 साल निवासी पिटौर घायल हुआ है। गोवर्धन की शिकायत पर राजबहोर पाल, मनोज पाल दोनो निवासी पलझा एवं सुखलाल पाल निवासी पिटौर के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वही दूसरे पक्ष ने भी थाने मे रिर्पोट दर्ज कराई है। राज बहोर पिता लच्छू पाल 33 साल ने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर के पास खड़ा था तभी गोवर्धन जायसवाल, अन्नी जायसवाल, रामहीस जायसवाल तीनो निवासी पिटौर वहां आ गये और गाली-गलौज करते हुये मारपीट की है। इस घटना मे पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
वृद्ध के सांथ मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खालेकठई मे गत दिवस एक वृद्ध के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गनेशा पिता मधारी चौधरी 62 साल निवासी खाले कठाई के सांथ स्थानीय निवासी महेश पिता धनइया चौधरी द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 452, 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।