शहडोल। दुष्कर्म व पास्को एक्ट के एक आरोपी को जिले की पपौन्ध पुलिस ने 6 घंटे में गिरफ्तार करने की उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के पपौन्ध थाना में एक नाबालिग बालिका ने हीरालाल उर्फ उदयलाल साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी धनही खाना खड्डी जिला सीधी के विरुद्ध दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पपौन्ध पुलिस ने 23 फरवरी को रात 8 बजे हीरालाल के विरुद्ध धारा 376 व पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया और उसके बाद पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिया व अन्य जानकारियों के अलावा साइबर सेल की मदद से आरोपी हीरालाल के लोकेशन को ट्रेस किया गया। पपौन्ध थाना प्रभारी जेपी शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने रात में ही सघन अभियान चलाया और रात दो बजे सीधी जिले के रामपुर नैकिन के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisements
Advertisements