पावर प्लांट में लाइसेंस दिलाने का लालच देकर युवक से 29 लाख रुपए की ठगी, दो आरोपियों पर मामला दर्ज

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। ठेकेदारी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर युवक से 29 लाख रूपय की ठगी का मामला सामने आया है कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पावर प्लांट में ठेकेदारी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर दो युवकों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से 29 लाख  ठग लिए हैं , जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपियों पर अब कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।  कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि  वार्ड नं 25 निवासी आनंद वर्मा 45 वर्ष से पावर प्लांट में ठेकेदारी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर दीपक वर्मा व सतीश कुमार दोनो निवासी शहडोल ने अलग-अलग किस्तों में 29 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने बताया कि पहले दीपक वर्मा ने 25 जून 2020 को चेक व आरटीजीएस के माध्यम से 10 लाख रुपए लिए। जिसमें उसने कहा कि लाइसेंस बनवा देंगे और आपकों  कुछ नहीं करना पड़ेगा पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। आनंद ने पैसा दिया इसके  बाद कुछ दिनों तक रिटर्न के रूप में उसे पैसे प्राप्त होना शुरू हो गया। इसी बीच दूसरा आरोपी सतीश कुमार  ने भी लाइसेंस बनावाने का झांसा देकर डिजीटल पेमेंट के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में 19 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। दोनों आरोपियों ने कुछ दिनों के बाद पीडि़त को रिर्टन के रूप में पैसा देना बंद कर दिए। पीडि़त ने दोनो युवकों से पैसों की मांग की तो दोनो आरोपी गुमराह करते हुए पैसा देने से मना कर दिया। आनंद वर्मा परेशान हो गया जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, और उनकी तलाश शुरू कर दी है थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अभी पकड़ से दूर हैं जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 भाभी ने लिखाई रिपोर्ट तो देवर ने  कर लिया विषपान ,मौत
शहडोल। जिले के जैसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली पारिवारिक विवाद पर एक युवक ने विषपान कर लिया ।जिससे उसकी मौत हो गयी।  इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसिंहनगर निवासी पांडु चर्मकार पिता गोलई चर्मकार 38 वर्ष का किसी बात की लेकर अपनी भाभी फूल बाई  के साथ विवाद हो गया। जिस पर आक्रोशित होकर देवर पांडु ईंट लेकर भाभी को मारने आया। देवर की इस हरकत की शिकायत भाभी फूल  बाई ने थाने में दर्ज कराई । जिस पर आरोपी देवर के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट का मामला थाने में दर्ज कर लिया गया। इस बात की जानकारी जब देवर पांडु की लगी तो उसने किसी कीटनाशक  पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी । पुलिस द्वारा फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
कुएं में गिरने से 5 वर्षीय मासूम की मौत
शहडोल। खेलते खेलते आगन में बने कुए में गिरने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई है, बच्चों के साथ 5 वर्षीय मासूम खेल रहा था तभी घर के आंगन में बने कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई है पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।जिले के पपौंध थाना क्षेत्र में यह घटना घटी है जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने बताया है,थाना क्षेत्र के ग्राम चूही में अपने नाना नानी के घर घूमने आए विकीन उर्फ आदित्य सिंह पिता बृजभान सिंह गोड उम्र 5 वर्ष की कुएं में गिरने से मौत हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक जैसीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था नाना नानी के घर कुछ दिन पहले घूमने के लिए आया हुआ था, तभी अपने कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था खेलते खेलते नाना के घर के आंगन में बने कुएं में वह गिर गया और उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद मासूम के दोस्तों ने मामले की जानकारी परिजनों की दी खबर मिलते ही परिजन मासूम को निकालने का प्रयास किया गया, कुएं से निकालने के बाद मासूम को स्थानी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *