पाली सांई कैम्पस में स्वास्थ्य मेला आज
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले के तीनो विकासखण्डों मे किया जाएगा। इसी तारतम्य मे आज 20 अप्रैल को नगर के सांई बाबा कैम्पस मेला आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले मे सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, जन्मजात विकृति, कटे फट ओंंठ, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच, सभी परीक्षण, लेबोटरी जांच, टीबी जांच, असंचारी रोग, बीपी शुगर, कैंसर, तथा आवश्यक दवाईयां का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इस मौके पर पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण एवं एड्स के संबंध में जानकारी तथा परामर्श प्रदाय किया जााएगा। वहीं आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी बनाये जायेगे।
पाली सांई कैम्पस में स्वास्थ्य मेला आज
Advertisements
Advertisements