पाली मे शानदार कब्बाली का हुआ आयोजन

बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। बिरसिंहपुर पाली मे स्थित हाजी व गाजी रहमतुल्लाह बाबा के दरगाह मे सालाना उर्स शरीफ के दूसरे दिन मुम्बई के नामी कब्बाल रईस मियां व दिल्ली के ईसार खान ने समां बांधा। इस दौरान उर्स कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र जगवानी पिल्लू को पगड़ी बांधकर उर्स कमेटी के सदर राशिद खान मामू के नेतृत्व मे ईदगाह से बाबा की चादर गस्त करने निकली जो नगर भृमण के पश्चात बाबा के दरगाह पहुँची जहां सभी ने चादर पोशी की साथ ही सभी ने बड़े उत्साहपूर्वक बाबा को प्रसाद चढ़ाकर नेकी भलाई व खुशहाली की कामना की। बाबा के दरगाह मे तमाम रात जायरीनों ने अपनी हाजिरी देते हुए उर्स का आनंद लिया। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के कारण दो वर्ष के बाद सम्पन्न हुए उर्स शरीफ मे हजरत किबला भाईजान सरकार महाराज कटनी वाले ने शिरकत की जिनका स्तकबाल किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *