पाली मे चला स्वच्छता ही संकल्प महा अभियान

बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर मे स्वच्छता ही संकल्प महा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 3 स्टार रेटिंग थीम वॉर गतिविधि के अंतर्गत निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण प्लांट मे संग्रहित मलबे को प्रसंस्करण इकाई तक पहुंचा कर दोनो को अलग-अलग कर रखा गया। कार्यक्रम के दौरान वार्डों के नालियों की सफाई कराई गई व आसपास रहने वाले सभी लोगों को एकत्रित कर उन्हें स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। नगर पालिका के अधिकारियों ने रहवासियों को घर से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल, निर्माण सामग्री जैसे ईट, गिट्टी, पत्थर, मिट्टी आदि को रास्ते न फेंकने की समझाईश दी। उन्हे बताया गया कि घर से निकली निर्माण सामग्री नगर पालिका की स्वच्छता शाखा मे 300 रूपये की रसीद कटवा कर ट्रैक्टर के माध्यम से उठवाई जा सकती है। इस तरह से सहयोग प्रदान कर पाली को साफ व स्वच्छ रख सकते हैं। अभियान के तहत शहर के वार्ड क्रमांक 15 ट्रेंचिंग ग्राउंड मे बने हुए निर्माण एवं विध्वंस सीएनडी प्लांट का स्टार रेटिंग अनुसार रख रखाव भी कराया गया एवं नगर पालिका इंजीनियर, नोडल द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *