बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। पुलिस ने नौरोजाबाद एवं पाली मे हुई चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। सांथ ही इनके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा माल बरामद कर लिया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक बदमाशों द्वारा 18 जुलाई 22 को उद्यम आश्रम अमिलिहा के पास से अभिषेक प्रताप सिंह की टीवीसी स्कूटी लाल कलर क्र. एमपी 18 एमए 2653 चोरी कर ली गई थी। इस मामले मे थाना पाली मे धारा 379 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर लवकेश यादव से पूछताछ की गयी जिसने अपने साथी पंकज यादव के सांथ इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया स्कूटी ददन यादव के घर ग्राम जोवा थाना मझौली जिला सीधी मे रखी हुई है। जिसे बरामद कर लिया गया। इसी तरह थाना नौरोजाबाद अंतर्गत 24 अगस्त 2022 को बंशी राय के पिकप से टेप रिकार्डर, तीन नग पाने तथा एक जैक चोरी कर लिया गया। जिसमे संदेही अनिल रजक से पूछताछ की गई। इस दौरान उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने माल जब्त कर आरोपी को हिरासत मे लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन व एसडीओपी पाली के निर्देशन मे हुई इन कार्यवाहियों मे थाना पाली के घुनघुटी चौकी प्रभारी शिवनाथ प्रभारी, प्रआर शीतल तिवारी, आरक्षक शेख याशिर, रामप्रसाद एवं थाना नौरोजाबाद के टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह तथा सउनि पुरूषोत्तम गर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
पाली, नौरोजाबाद मे हुई चोरियों का खुलासा
Advertisements
Advertisements