पाली जनपद के सचिव व सहायकों को नोटिस
समीक्षा के दौरान योजनाओ की धीमी प्रगति पर जिला पंचायत सीईओ ने दिये निर्देश
उमरिया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इला तिवारी द्वारा गत दिवस जिले के जनपद पंचायत पाली मे ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान मनरेगा योजनान्तर्गत श्रम नियोजन, समय आधारित भुगतान, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत धीमी प्रगति के लिए ग्राम पंचायत सलैया-1, सेमरिहा, मेढकी, खिचकिडी, शाहपुर, नरवार, रौगढ, खोलखम्हरा, कठई, बरदढार, गोयरा, सुन्दरदादर, मलियागुडा, गोरईया के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जाने हेतु अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत पाली व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली को निर्देशित किया गया।
पनवारी पहुंचीं सीईओ
समीक्षा बैठक के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत कांचोदर के ग्राम पनवारी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूर्व से बने शौंचालय में आवश्यक सुधार किये जाने व सुधार उपरान्त उपयोग किये जाने हेतु ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया गया। सांथ ही उन्हे शोकपिट, कम्पोस्ट पिट व नाडेप के उपयोग हेतु समझाईश दी गई।