पाली के जंगल मे फिर मिला मृत तेंदुए का शव
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। सामान्य वन मण्डल उमरिया के पाली परिक्षेत्र मे कल एक और तेंदुए का शव मिलने की घटना ने विभाग के सांथ ही वन्य जीव प्रेमियों को चिंता मे डाल दिया है। मृत तेंदुए की आयु करीब ढाई वर्ष बताई गई है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को स्थानीय ग्रामीणो से पाली परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुहाई के जंगल मे तेंदुए का शव होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी आरएल शर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी तथा अन्य वनकर्मियों के सांथ तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एसडीओ श्री शर्मा ने बताया कि तेंदुए के शव पर चोट के निशान हैं, जिससे यह पता चलता है कि उसकी भिड़ंत किसी बाघ या अन्य हिंसक जानवर से हुई है। तेंदुए का पीएम कराने एवं शरीर के कुछ अंग जांच हेतु सुरक्षित किये के बाद शेष अवयवों को जला कर नष्ट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से इस इलाके मे बाघ, तेंदुओं तथा अन्य जीवों की मूवमेंट बढ़ी है। इसी के सांथ उनकी मौतों का सिलसिला भी तेज हो गया है। इस दौरान आपसी भिड़ंत और हाईवे से गुजरने वाले वाहनो की चपेट मे आ कर कई दुर्लभ जीवों की मौतें हुई है। वन्यजीव प्रेमियों का मानना है कि वन विभाग को ऐसी घटनायें रोकने के लिये ठोस कदम उठाने चाहिये।
Hey There. I discovered your website applying msn. That may be a very well composed short article. I’ll be sure you bookmark it and come back to read through extra of the handy info. Many thanks for the submit. I will definitely return.