पार्टी मनाने गये दोस्तों मे चली लाठी और तलवार

पार्टी मनाने गये दोस्तों मे चली लाठी और तलवार

उमरिया। नगर मे बीती रात पार्टी मनाने गये दोस्तों मे विवाद और मारपीट हो गई। जिसमे तीन युवक घायल हो गये। इस मामले मे पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक राम खिलावन सेन, रवि सेन, नीरज सेन, विनय सेन और फ ौजी प्रदीप द्विवेदी सभी निवासी मानपुर शहर के देवी सागर तालाब से लगे पिंकू गौतम के मकान के पास पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान उनका आपस मे विवाद हो गया। इसी दरम्यिान मौके पर तलवार और हाकियां चलने लगी। मारपीट मे कई लोग घायल हो गये। वारदात की सूचना पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप द्विवेदी के खिलाफ धारा 323, 324, 506, 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उसके कब्जे से तलवार और हाकी बरामद की है।

बका चमकाते आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की जमुना बर्मन पिता रामसरोवर बर्मन निवासी ग्राम खलौंध द्वारा इंदवार तिराहा के पास बरही रोड़ मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरिफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।

प्रौढ़ ने पेड़ पर लगाई फांसी
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कल्दा मे प्रौढ़ द्वारा फांसी लगा कर अत्महत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम अमर सिंह पिता स्व.सम्हुआ सिंह 50 साल निवासी कल्दा बताया गया है। जानकारी के अनुसार अमर सिंह घर से निकलने के बाद रात भर वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद सुबह उसका शव खेत पर एक पेड़ मे लटकता पाया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद नौरोजाबाद पुलिस द्वारा मौके पर आ कर शव को पीएम हेतु भेजने के व्यवस्था की गई। मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *