पानी मे डूबने से बालक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरहाई मे पानी मे डूबने से एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गर्ई। मृतक बालक का नाम अभिषेक सिह पिता माधव सिंह 11 निवासी ग्राम बरहाई बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि अभिषेक कल शाम 4 बजे कुछ दोस्तो के साथ बरहाई सेमर हार मदन सिंह के खेत के पास खेल रहे थे तभी अचानक खेत मे बने गड्ढा मे भरे पाने मे गिर गया। दोस्तो द्वारा इसकी जानकारी घरवालो की दी। परिजन जब तक पहुंच कर बच्चे को गड्ढे से निकाल पाते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
चाकू चमकाते आरोपी गिरिफ्तार
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम दुलहरा मे चाकू चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की रोशन लाल पिता रामसुहावन साहू 26 निवासी ग्राम मैर टोला दुलहरा द्वारा दुलहरा मोड मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने चाकू सहित युवक को गिरिफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम देवगवां मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक छोटेलाल पिता केमला कोल 30 साल निवासी ग्राम इंद्राआवास देवगवां के सांथ स्थानीय निवासी गुड्डा पिता रंगीलाल कोल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।