पानी के निकासी की व्यवस्था करे लोनि विभाग
टीएल बैठक मे कलेक्टर ने दिये शासकीय भवनो, कालोनियों मे व्यवस्था के निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग को शासकीय भवनो की मरम्मत, साफ -सफाई, पानी की निकासी तथा सुरक्षा आदि से संबंधित आवश्यक निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट कालोनी उमरिया के भ्रमण के दौरान भवनों की स्थिति अच्छी नही पाई गई है, अत: इन्हे मरम्मत कर दुरूस्त किया जाय। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव समय सीमा की साप्ताहिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा के पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन के आवेदनों का समाधानपूर्वक निराकरण समय सीमा मे सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर उन्होने अंतर विभागीय समन्वय वाले मुद्दों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष का प्रथम त्रैमास समाप्त होने को है। सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
कृषि आदान व्यवस्था की समीक्षा
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खरीफ फसल के दौरान किसानो को समय पर सहकारी समितियो के माध्यम से खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिये हैं। उन्होने कहा कि इसके की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा बाजार मे बिकने वाले खाद, बीज का औचक निरीक्षण एवं सैंपलिंग भी की जाए। किसी भी तरह की गडबडी पाये जाने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि जिले की सभी सहकारी समितियो मे पर्याप्त मात्रा मे खाद, बीज उपलब्ध है साथ ही जनपद मुख्यालयो मे भी इसका भण्डारण कराया गया है।
बिना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के वेतन पर रोक
शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियो का वेतन बगैर कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के आहरित न करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को दिये हैं। जिला कोषालय अधिकारी को जारी नवीन आदेश मे कहा गया है कि अब 1 अप्रैल 2021 से जिन अधिकारी, कर्मचारियो को कोरोना संक्रमण हुआ है , उनका वेतन कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के बिना आहरित नही किया जाय।
पानी के निकासी की व्यवस्था करे लोनि विभाग
Advertisements
Advertisements