मेवात। मेवात के खेड़ला गांव में पानी के कुंडे में डूबने से तीन बच्चों की जान चली गई। वहीं बच्चों की मां की हालत भी नाजुक है। बच्चों को बचाने के लिए पानी में गिरी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मेवात जिले के खेड़ला गांव में बच्चों की मौत से मातम पसरा हुआ है। पुलिस को दी गई जानकारी में परिजनों ने बताया कि बच्चे खेलते हुए घर में बने पानी के कुंड में गिर गए। आपाधापी में बच्चों को बचाने में उनकी मां भी गोद में लिए हुई बच्ची के साथ पानी में गिर गई। गिरने की आवाज आने पर लोग दौड़े और बचाने का प्रयास किया गया। पानी से गंभीर हालत में बच्चों की मां शकुनत को निकाला गया और अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
पानी के कुंड मे डूबने से तीन बच्चों की मौत, बचाने कूदी मां की हालात भी नाजुक
Advertisements
Advertisements