पांच साल मे भी नहीं पहुंचा पानी

पाली की नल जल योजना पर उठ रहे सवाल, कई जगह अब तक नहीं बिछी लाईन
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर मे घर-घर पानी पहुंचाने के लिये शुरू की गई नल जल योजना का कार्य पांच चाल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। हालत यह है कि कई वार्डो मे अभी भी पाईप लाईन बिछाने का काम बाकी है। जहां यह कार्य पूर्ण हुआ भी है वहां टेस्टिंग के दौरान लीकेज आदि कई तरह की समस्यायें सामने आ रही है। जिसे देख कर नहीं लगता कि प्रोजेक्ट आने वाले कुछ दिनो मे संचालित कर हेण्डओवर किया जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार नगर पालिका के अधिकारी ठेकेदार पर महीने भर के अंदर सभी वार्डो मे सप्लाई चालू करने का दबाव बनाये हुए हैं। जिसके बाद से निर्माण एजेन्सी द्वारा आनन-फानन मे योजना सौंपने की तैयारी की जा रही है।
2019 मे होना था शुभारंभ
उल्लेखनीय है कि जोहिला नदी से बिरसिंहपुर पाली शहर तक पानी लाकर प्रदाय करने मुख्यमंत्री शहरी जल योजना के तहत निर्माण कार्य का शिलान्यास वर्ष 2017 मे किया गया था। 12.15 करोड़ रूपये लागत वाली इस नल जल योजना मे इंटकवेल, जलशोधन गृह, ओवरहेड टैंक, पंपहाउस और पाईप लाईन बिछाने का कार्य शामिल है। जिसका ठेका गुजरात की कम्पनी वीएल इन्फ्रा प्रायवेट लिमिटेड को मिला था। इसे पूर्ण करने की अवधि 18 महीने तय की गई थी। इस हिसाब से योजना साल 2019 मे ही चालू हो जानी थी, परंतु कार्य पूर्णता अवधि के 4 वर्ष बीतने के बावजूद इसका शुभारंभ नहीं हो पाया है।
प्रेसर पड़ते ही खुल जाती है लाईन
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 5 से 15 तक का कार्य पूर्ण हो चुका है, जहां टेस्टिंग की जा रही है। जिसमे भी कई तरह की दिक्कतें सामने हैं। बताया गया है कि इन वार्डो के लिये बनाये गये ओवरहेड टैंक से जैसे ही सप्लाई दी जाती है, पानी के प्रेशर से पाईप के ज्वाईन्ट खुल जाते हैं। कम्पनी के लोगों का कहना है कि वार्ड मे कनेक्शन कम होने के कारण पानी बाहर न जा कर पाईप मे भर जाता है, जिसके कारण लीकेज होने लगती है।
बाकी काम अमृत-2 के तहत
इसी तरह वार्ड नंबर एक से 4 तक के लिये ओवर हेड टेंक बनाये जा चुके हैं, जिनमे पानी भरा जा रहा है। दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि वार्डो के कई मोहल्लों मे अभी भी पाईप लाईन नहीं पहुंची है। नगर पालिका के सूत्रों ने बताया कि नल जल योजना का कार्य अमृत-1 योजना के तहत कराया जा रहा है। इसमे जितनी लाईन बिछानी थी, बिछाई जा चुकी है। इसके अलावा भी करीब 23 किलोमीटर पाईप लाईन बिछनी बाकी है। इसे अमृत-2 मे लिया जा रहा है।
फरवरी तक संचालित होगी योजना
मुख्यमंत्री शहरी जल योजना के तहत स्वीकृत कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि जल्दी ही स्वच्छ जल नगर के प्रत्येक घर तक पहुंचाया जा सके। ठेकेदार द्वारा फरवरी अंत तक योजना सौंपने का भरोसा जताया गया है।
संतोष पाण्डेय
उपयंत्री
नगर पालिका परिषद, पाली

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *