पांच सदस्यीय टीम करेगी युवक के मौत की जांच
मानपुर घटना पर पुलिस अधीक्षक एक्शन, एएसआई मानपुर लाईन अटैच
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नगर के पुराना बाजार स्थित खण्डहर मे विगत दिनो मिली लाश मामले मे पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने थाने मे पदस्थ एएसआई राजेन्द्र तिवारी को लाईन अटैच करते हुए एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। जो पूरी घटना की जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि बीते लगभग 15 दिन पूर्व रहस्यमयी तरीके से लापता अमर सोनी पिता हरप्रसाद 38 का शव शनिवार को शहडोल निवासी चंद्रमोहन भट्ट के सुनसान मकान मे पाया गया था। रविवार को सुबह मृतक के परिजनो ने शव को थाने के सामने रख प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पर एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया मौके पर पहुंचे और उन्हे समझाईश देते हुए प्रकरण मे सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने पर राजी हो गये।
टीम मे शामिल वरिष्ठ अधिकारी
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने सबसे पहले एएसआई राजेन्द्र तिवारी को लाईन हाजिर किया। इसके बाद पांच सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की। इस टीम मे एसडीओपी पाली, थाना प्रभारी पाली एवं मानपुर तथा साइबर सेल के दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं। एसपी श्रीमती नायडू ने बताया कि टीम को जल्द-जल्द जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है।
पुलिस का सहयोगी था मृतक
बताया गया है कि मृतक अमर सोनी उर्फ मोटू अक्सर थाने मे बना रहता था। इतना ही नहीं वह पुलिस अमले का एक तरह से निकट सहयोगी था। जहां उसका शव मिला, वह स्थान भी थाने के बेहद करीब है। अमर का शव इतना बुरी तरह सड़ चुका था कि उसकी शिनाख्त कपडों और अन्य सामग्री से हो सकी। पुलिस के मुताबिक युवक 17 तारीख को लापता हुआ था, जिसकी शिकायत उसकी पत्नी ने 27 सितंबर को की थी। मृतक के पेंट से करीब 40 हजार रूपये मिले, जिसने मामले का रूख ही मोड़ दिया। परिजनो का आरोप है कि लेनदेन को लेकर उसकी हत्या की गई है। अनुमान है कि उसकी मृत्यु करीब एक सप्ताह पहले हुई हो सकती है।