पांच महीने में 724 रुपये बढ़े कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम

नई दिल्‍ली। सरकारी तेल कंपनियां जिस समय पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं कर रहीं थी, उस समय उनका पूरा जोर एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर था। इसी कड़ी में शुक्रवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया, लेकिन आपको पता है कि पिछले पांच माह में इसकी कीमतें 724 रुपये बढ़ चुकी हैं, हम बात कर रहे हैं कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की। सरकारी तेल कंपनियों ने 4 नवंबर, 2021 से 21 मार्च, 2022 तक करीब साढ़े चार महीने तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया। हालांकि, इस दौरान कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 724 रुपये का जोरदार इजाफा कर दिया है। कंपनियां 22 मार्च के बाद से पेट्रोल-डीजल के रेट में भी लगातार इजाफा कर रही हैं और देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल वापस 100 रुपये पार चला गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 नवंबर, 2021 को 19.2 किलोग्राम वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 260 रुपये का इजाफा किया था। इसके बाद 1 दिसंबर को फिर 103.50 रुपये दाम बढ़ा दिए। तेल कंपनियों ने 2022 के शुरुआती दो महीनों में कोई इजाफा नहीं किया। यानी जनवरी और फरवरी में कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती कर दी। इसके बाद 1 मार्च, 2022 को वापस कीमतों में 105 रुपये का इजाफा किया गया। कंपनियों ने 22 मार्च को फिर 9 रुपये दाम घटा दिए लेकिन 1 अप्रैल, 2022 को फिर से 250 रुपये का इजाफा किया। इस तरह कंपनियों ने महज पांच महीने के भीतर ही कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 724.50 रुपये का इजाफा कर दिया है।
सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बड़ा इजाफा कर दिया है। 22 मार्च को दिल्‍ली सहित तमाम शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए। इसके बाद दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्‍य 949.50 रुपये पहुंच गया था. कंपनियों ने एक बार दाम बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया,तब इसका असर सीएनजी, पीएनजी, एलपीजी सहित पेट्रोल-डीजल पर भी बखूबी दिखाई दिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *