बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अगनहुडी के पास एक वृद्ध का शव पाया गया है। मृतक की शिनाख्त प्रेमलाल पिता मान सिंह बनवासी 60 निवासी समनापुर जिला डिंडौरी के रूप मे हुई है। वृद्ध मानसिक बीमार थे। बताया गया है कि विगत 18 जून को प्रेमलाल अपने पुत्र राम सिंह बनवासी के सांथ इलाज के लिये सड़क मार्ग से निकला था। इसी दौरान रात करीब 1 बजे जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर स्थित घंघरी ओवरब्रिज के पास निस्तार के लिए चालक ने कार खड़ी की, तभी मृतक उतर कर कहीं चले गये। अंधेरा होने की वजह से उनकी तलाश नहीं हो पाई। काफी खोजबीन के बाद भी जब मृतक का कहीं पता नहीं चला तो इसकी सूचना थाने मे दी गई। जिस पर पुलिस ने गुम इंसान की कायमी कर कार्यवाही शुरू की। शुक्रवार की सुबह प्रेमलाल का शव ग्राम अगनहुडी मे बड़ा देव के पास मिला। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनो को सौंपा गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
पांच दिन बाद अगनहुड़ी मे मिला वृद्ध का शव
Advertisements
Advertisements