बांधवभूमि, शहडोल।
सोशल मिडिया से दोस्ती कर युवक ने नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिले के बुढार थाना क्षेत्र में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, छत्तीसगढ़ का रहने वाला युवक धीरेंद्र पनिका ने १७ वर्षीय नाबालिक को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी युवक धीरेंद्र पनिका छत्तीसगढ़ का रहने वाला है ,फेसबुक के माध्यम से नाबालिक से दोस्ती की और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर सुनसान स्कूल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है । पुलिस का कहना है कि नाबालिग अपने घर से शाम को निकली थी और वह रात भर नहीं आई जिसकी पता तलाश लगातार परिजन कर रहे थे जब सुबह घर नाबालिक पहुंची तो शक्ति से माता-पिता एवम परिवार के लोगों ने पूछताछ की तो नाबालिक ने पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है।आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने दुष्कर्म पास्को एक्ट व अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक छत्तीसगढ़ का रहने वाला है फेसबुक के माध्यम से नाबालिग से पहले दोस्ती की और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ गलत किया शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।जिले में इन दिनों नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है १ माह के भीतर ही कई मामले सामने आ चुके हैं,नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही हैं।
पहले फेसबुक पर दोस्ती, फिर प्रेम जाल मे फंसाकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements