पहले दिन 50 लोगों को लगे कोरोना के टीके

लक्ष्मी बनी वैक्सीनेशन कराने वाली पहली नागरिक, जिला चिकित्सालय मे हुआ शुभारंभ
उमरिया। पूरी दुनिया मे तहलका मचाने एवं जनजीवन को अस्त-व्यस्त करने वाली महामारी कोरोना से निजात दिलाने के लिये जिले मे कल से टीकाकरण प्रारंभ हो गया। सफाई कर्मी लक्ष्मीबाई वैक्सीनेशन कराने वाली प्रथम नागरिक बनी, जिन्हे एएनएम सरोज शर्मा ने टीका लगाया। इस वृहद अभियान की शुरूआत जिला अस्पताल मे हुई। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्वयं मौजूद रह कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार कल पहले दिन 50 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। ये सभी व्यक्ति स्वस्थ्य हैं, तथा उन्हे टीका लगाने के समय या उसके बाद किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. बीके प्रजापति, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी पी शाक्य, आरएमओ डॉ. संदीप सिंह, डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. ऋचा गुप्ता, अनिल सिंह, रोहित सिंह, विवेक सोनी आदि उपस्थित थे।
किये गये समुचित इंतजाम
पूरे देश के सांथ ही जिले मे भी कल 16 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे कोरोना टीकाकरण का कार्य राज्य शासन द्वारा जारी गाईड लाईन एवं प्रोटोकाल के तहत प्रारंभ हुआ। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्वयं उपस्थित रह कर पूरी प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया। इास दौरान टीका रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थल, टीकाकरण कराने हेतु आने वाले लोगों के प्रवेश के दौरान उनकी पहचान, सेनेटाईजेशन, टीकाकरण स्थल, निगरानी कक्ष तथा वेटिंग एवं आब्जर्वेशन कक्ष आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
जिला अस्पताल मे ही लगेंगे टीके
पहले दिन 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, परंतु निर्धारित समय तक 50 लोगों को ही टीके लगाये जा सके। कार्यक्रम का दूसरा सत्र अब सोमवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 68 लोगों को टीके लगाये जाएंगे। बताया गया है कि फिलहाल टीकाकरण की प्रक्रिया केवल जिला अस्पताल मे ही करने के निर्देश दिये गये हैं।
लगाई गई ड्यूटी
अभियान को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने एवं मानीटरिंग हेतु सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास दिव्या गुप्ता को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिकित्सक डॉ. सुनील शर्मा द्वारा टीकाकरण के पश्चात किसी भी प्रकार की समस्याओं के निदान हेतु तैनात किया गया था। जबकि वैक्सीनेशन हेतु सरोज शर्मा एवं शायरा बानो को निगरानी कक्ष मे माया शर्मा तथा रिकार्ड सत्यापन हेतु सुमन गुप्ता एवं कृष्णा शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *