पहले दिन 18 प्लस के 89 लोगों को लगा टीका

पहले दिन 18 प्लस के 89 लोगों को लगा टीका
वैक्सीनेशन का चौथा चरण प्रारंभ, अब 7, 8 और 10 मई को आयोजित होगा सत्र
उमरिया। वैक्सीनेशन के चौथे चरण मे बुधवार से जिले मे 18 प्लस का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्सालय परिसर स्थित मलेरिया आफिस मे किया गया। जिसमे पूर्व से पंजीकृत 88 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया है कि आगामी 7, 8 एवं 10 मई को टीकाकरण के सत्र प्रात: 9 बजे से आयोजित किये जायेंगे। फिलहाल प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य शासन द्वारा तय किया गया है। उल्लेखनीय है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने की शुरूआत पूर्व मे 1 मई से होनी थी किन्तु टीकों की उपलब्धता न होने से यह शुरू नहीं हो सका। जिसके बाद 5 मई से प्रतिदिन 160 लोगों का वैक्सीनेशन करने की बात कही गई लेकिन आखिरी मे इसे भी घटा कर 100 कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक जैसे ही टीकों का स्टॉक उपलब्ध होगा, टीकाकरण की संख्या भी बढ़ा दी जायेगी।
यह ध्यान रखें युवा
टीका लगवाने वाले युवाओं को इसके लिये आवश्यक दस्तावेजों को ले जाना अनिवार्य है। इनमे आईडी प्रूफ प्रमुख है। सांथ ही उन्हे मोबाईल लेकर केन्द्र मे पहुंचना होगा। टीका किसी भी कीमत पर खाली पेट न लगावायें। इसके लिये घर से नाश्ता या भोजन लेकर पहुंचें। टीकाकरण के बाद करीब 30 मिनट तक वहीं पर स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी मे रहें।
चलता रहेगा 45 पार वालों का टीकाकरण
18 से 44 वर्ष के लोगों के अलावा 45 पार वालों का टीकाकरण पूर्ववत चलता रहेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ग के लिये जिले मे 22 केन्द्र बनाये गय हैं। इनमे जिला चिकित्सालय उमरिया, विश्राम गृह उमरिया, मलेरिया आफिस उमरिया, चंदिया सीएचसी, करकेली पीएचसी, नौरोजाबाद पीएचसी, एसईसीएल, घुलघुली पीएचसी, हर्रवाह पीएचसी, कौडिय़ा, चांदपुर, चंदवार, निगहरी, मानपुर सीएचसी, धमोखरपीएचसी, इंदवार पीएचसी, अमरपुर पीएचसी, बिजौरी पीएचसी, ताला पीएचसी, पाली सीएचसी, मलियागुड़ा एपीईबी, अमिलिया तथा चौरी पीएचसी शामिल हैं।
45 वर्ष के ऊपर वालों को भी लगे टीके
18 से 44 आयु वर्ग के अलावा जिले मे बनाये गये 22 केन्द्रों पर टीकाकरण का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कल 5 मई को इन केन्द्रों मे 302 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। यह भी बताया गया है कि इस वर्ग के लोगों के लियेे पंजीयन की कोई बाध्यता नहीं है। वे निर्धारित समय के दौरान कभी भी केन्द्र मे जा कर टीका लगवा सकते हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *