पहले डोज की डेडलाईन तय

पहले डोज की डेडलाईन तय
आगामी 27 सितंबर तक जिले मे शत-प्रतिशत टीकाकरण संपन्न कराने मे जुटा प्रशासन
उमरिया। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे आगामी 27 सितंबर तक जिले मे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन संपन्न कराने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस लख्य को पूरा करने संस्थागत टीकाकरण व्यवस्था के साथ ही जिला स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी की देख-रेख मे वैक्सीनेशन हेतु नियुक्त टीमें घर-घर संपर्क कर रही है। टीकाकरण से बचे व्यक्तियों की पहचान वोटर लिस्ट के आधार पर की जा रही है। इसके साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि भी टीकाकरण अभियान मे प्रमुख भूमिका निभा रहे है। शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिव नारायण सिंह एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने हेतु टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करनें हेतु सहयोग करें तथा स्वयं, अपने परिवार तथा समाज को कोरोना संक्रमण से बचायेें। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 27 सितंबर को प्रदेश सरकार द्वारा एक बार पुन: महा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमे अब तक टीका न लगावाये वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन्हे वैक्सानेशन हेतु प्रेरित किया जाएगा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *