पसीने से तरबतर हुआ अखाड़ा

महादंगल मे उतरे नामी-गिरामी पहलवान, मल्ल के पैतरे देख विभोर हुए दर्शक
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की सामाजिक, साहित्यक, धार्मिक एवं खेलकूद संस्था श्री रघुराज मानस कला मंदिर द्वारा आयोजित महादंगल के पहले दिन बहरा का अखाड़ा पहलवानो के पसीने से तरबतर हो गया। कुश्तीबाजों के दांव-पेंच को देख दर्शक पूरे समय विभोर होते रहे। जैसे ही कोई पहलवान अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी देने की कोशिश करता, कुश्तीप्रेमियों के शरीर मे ऐंठन सी होने लगती। रह-रह कर शोर मचता, और प्रतिद्वंदी के पैंतरे को नाकाम करते ही उत्साह की आवाजें मंद पड़ जाती। नगर मे एक बार पुन: महादंगल के आयोजन ने भीषण ठण्ड मे भी गर्मी का एहसास करा दिया है। कुश्ती के मिजाज वाले इस शहर मे जबसे से मल्ल की घोषणा हुई, तभी से लोगों मे उत्साह भी हिलोंरे लेने लगा। शनिवार की सुबह पहलवानों के आराध्य हनुमान जी की पूजा-अर्चना के बाद संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने फीता-काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। हलांकि इससे पहले ही बहरा मैदान कुश्तीप्रेमियों से खचा-खच भर गया।
महिलाओं ने भी दिखाया दम
महादंगल मे अपना दम दिखाने देश भर के नामी-गिरामी पहलवान उमरिया पहुंचे हैं। इनमे कई महिलायें भी शामिल हैं। पहले दिन कुल 14 मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ कानपुर के कल्लू पहलवान तथा अयोध्या से आये देवकुमार के बीच हुआ। इस दौरान राज हरियाणा और सतीष गोरखपुर, सोनू पहलवान प्रतापगढ़-गूंगा पहलवान सतना, बंटू उन्नाव-देवकुमार अयोध्या, बाबा हरिद्वार-शेर सिंह, राजू महोबा-राज हरियाणा, लकी थापा-लाला राजस्थान, पुजारी आगरा-श्रीराम हरिद्वार, देवकुमार अयोध्या-गूंगा पहलवान सतना, बंटू उन्नाव-कल्लू कानपुर, आकांक्षा दिल्ली-मुस्कान हरियाणा, सतीष गोरखपुर-सोनू पहलवान, कृष्णा महोबा-मुन्ना पहलवान, लकी थापा-टाईगर, राजू महोबा-श्रीराम हरिद्वार एवं बाबा हरिद्वार-मो.अली के बीच कुश्ती हुई।
तीन मुकाबलों मे नहीं हुआ निर्णय
कल हुए चौदह मुकाबलों मे गूंगा पहलवान और लकी थापा ने दो-दो जबकि देवकुमार अयोध्या, सतीष गोरखपुर, बाबा हरिद्वार, राजू महोबा, श्रीराम हरिद्वार, सोनू पहलवान और मुन्ना पहलवान ने एक-एक मुकाबले मे जीत दर्ज की। वहीं बंटू उन्नाव-देवकुमार अयोध्या, आकांक्षा दिल्ली-मुस्कान हरियाण और बाबा हरिद्वार और मो. अली के बीच हुई कुश्तियों मे कोई फैंसला नहीं हो सका। आज महादंगल का फायनल है।
इन्होने मिलवाये पहलवानों के हांथ
कुश्ती मे दो पहलवानो के बीच हांथ मिलवाने की रस्म समाजसेवी ठाकुर दास सचदेव, हीरेेश मिश्रा, इंजी. विजय कोल, मेहंदी हसन, अशोक गौंटिया, सुनील, राजेंद्र भदौरिया, बाबा वदूूद, पप्पू महाजन, डॉ. एसएस गुप्ता, अभिषेक खट्टर, मो. साजिद, रसीद, एरास खान आदि ने पूरी कराई। इस अवसर पर त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, संतोष सिंह, रघुनाथ सोनी, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, मो. आजाद, ताराचंद राजपूत, लेखराम सिंह, एशोराम सिंह, मोहित सिंह, चंदन सिंह, ताजेंद्र सिंह, अयाज खान, संदीप शाहा, मो. शाहिद अली रज्जू, मोनू सोनी, देव बहादुर सिंह, मो. नासिर अंसारी, ओमप्रकाश सोनी, अशोक गुप्ता, अशोक खट्टर, निरंजन प्रताप सिंह, गुलाम गौस सहित कई पुराने पहलवान, खेलपे्रमी तथा सैकड़ों की संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *