पशु धन टीकाकरण की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं:कमिश्नर

शहडोल।  कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने  पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों केा निर्देश दिए है कि  पशु धन टीकाकरण का कार्य प्रारंभ करने से पूर्व  टीकाकरण की तिथियों का विभिन्न प्रचार माध्यमों से  व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं।  कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि शहडोल संभाग पशु धन टीकाकरण  कार्यक्रम की जानकारी किसानों और पशुपालकों तक पहुंचना चाहिए। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी पशुपालको को होना चाहिए। कमिश्नर ने कहा है कि  पशु धन टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ शहडोल संभाग के सभी पशुपालकों को मिलना चाहिए।  कमिश्नर ने अधिकारियों केा निर्देश दिए है कि पशु धन बीमा येाजना का लाभ किसानांे को मिलना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अभी पशु धन बीमा योजना का लाभ कितने-कितने पशुपालकों को दिया गया है इसकी जानकारी कमिश्नर कार्यालय को मुहैया कराई जाए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा आज पशु चिकित्सा विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में कमिश्नर ने पशु धन बीमा योजना की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना की सतत मॉनिटरिंग करें। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के ऐसे गांव जहां पषु पालकों की संख्या अधिक है को चिन्हित कर ऐसे सभी गांव में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाए तथा पशु पालकों को किसान क्रेेडिट कार्ड मुहैया कराए  जाएं। बैठक में  कमिश्नर ने दुग्ध संघ के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि  शहडोल संभाग में जहां अधिक जनसंख्या है ऐसे  स्थानों को चिन्हित किया जाए तथा ऐसे स्थानों में सॉची पार्लर स्थापित किये जाए। बैठक में दुग्ध संघ के अधिकारी ने बताया कि शहडोल जिले में  11 सॉची पॉर्लर स्थापित किये गए है, अनूपपुर एवं उमरिया में सॉची पॉर्लर स्थापित करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
        बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, संयुक्त संचालक कृषि श्री जे.एस. पेन्द्राम, उप संचालक पशु चिाकित्सा डॉ. व्हीव्हीएस चौहान, सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. मृगेन्द्र सिंह एवं दुग्ध संघ के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

2 दिन से लापता शख्स का संदिग्ध अवस्था मे मिला शव

बांधवभूमि, शहडोल। जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम पडख़ुरी के जंगल मे २ दिन से लापता पडख़ुरी निवासी सिपाही लाल सिह गोंड़ की संदिग्ध अवस्था मे शव मिला ,जिसके शरीर मे चोट के निशान भी पाए गए, लापता सिपाही लाल जंगल मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, बताया जा रहा है कि सिपाही बीते २ दिनों से लापता था ,जिसकी परिजनों ने थाने में सूचना भी दी थी, वही मामले की जानकारी लगते ही बुढार पुलिस मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्ट करा परिजनों के हवाले कर दिया है। और इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि कब कैसे किन परिस्थितियों में सिपाही लाल की मौत हुई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *