पशु तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने की बडी कार्यवाही
जबलपुर ले जा रहे 20 मावेशियों से भरा ट्रक जप्त
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को सूचना प्राप्त हुई कि अवैध रुप से मवेशियों से भरा ट्रक सकरा की तरफ से जबलपुर बिक्रय के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी कोतवाली को जॉच हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली पुलिस की विशेष टीम के द्वारा ग्राम बैरीबांध मे नाकाबंदी की गई। नाका बंदी के दौरान कल 30 अक्टूबर को प्रात: 08:30 बजे एक ट्रक क्रमांक एमपी16 एचके 0560 अमरकंटक तरफ से आते हुई दिखाई दी। ट्रक की गतिविधी संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया, जिसके चालक द्वारा अनूपपुर की तरफ भाग गया और रास्ते मे रोड के किनारे वाहन को छोड़ कर वाहन चालक फ रार हो गया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी करने पर 14 नग भैंस व 06 नग पडा कुल 20 नग मवेशी कीमत क्रुरता पूर्वक रस्सी से बांध कर वाहन मे भरा गया था। तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक को जप्त मवेशियों को ग्राम जमुडी के कांजी हाउस मे सुरक्षार्थ रख गया। उक्त घटना पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 66,192 के तहर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फ रार आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष टीम गठित की गई है। जो पशु तस्करी करने वाले व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेगी एवं स्थानीय स्तर पर पशु तस्करी के अवैध कारोबार मे संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करेगी। इस कार्यवाही मे एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा एवं थाना कोतवाली की विशेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पशु तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने की बडी कार्यवाही
Advertisements
Advertisements