पल भर मे खाक हुए सपने

पल भर मे खाक हुए सपने
मानपुर क्षेत्र मे आग का ताण्डव, दर्जनो एकड़ मे लगी फसल और मकान स्वाहा
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुठुलिया मे आग के ताण्डव ने व्यापक तबाही मचाई है। इस आपदा से किसानो के खेतों मे खड़ी फसल के अलावा आसपास के कई घर स्वाहा हो गये हैं। पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार को करीब 3 बजे गांव मे अचानक आग भड़क उठी। इस दौरान काफी तेज हवायें चल रहीं थी, जिससे यह देखते ही देखते बेकाबू हो गई। ग्रामीण जितना आग को बुझाने का प्रयास करते यह उतनी ही आगे फैलती जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह मंजर ऐसा था कि पूरे इलाके मे भय व्याप्त हो गया। इसी दौरान घटना की सूचना मिलने पर राजस्व और पुलिस अमले ने मौके पर पहुंच कर लोगों के सहयोग से आग को बुझाने की कोशिश शुरू करी। इस बीच एक दमकल भी आ गया। घंटों की मशक्कत के बाद अंतत: आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक इसने कई किसानो के सपनो को खाक मे तब्दील कर दिया।
सिलेण्डर फटने से मची तबाही
थाना प्रभारी मानपुर श्रीमती वर्षा पटेल ने बताया कि घटना के दौरान एक घर मे रखा सिलेण्डर फट गया। सिलेण्डर मे ब्लास्ट होते ही आग एकदम से भड़क उठी। मिनटों मे घर धू-धू करके जलने लगे। आग से ज्यादा तबाही न हो, इसे ध्यान मे पुलिस ने तत्काल घेरा बनाया और लोगों को घटना स्थल से दूर कर दिया। पुलिस एवं राजस्व अमले की तत्परता की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।
शार्ट सर्किट ने हुआ हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह भीषणा हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ है। इस घटना मे अमृत लाल, बाबू लाल एवं श्यामबहादुर पिता किशोरा पाल के मकान पूरी तरफ राख मे तब्दील हो गये हैं। जबकि नंदीया पिता मदीना पनिका, नंदलाल पिता खदरइहा पाल, रमेश पिता राममिलन पाल की फसलों और घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।
कैसे पटेगा कर्ज, कैसे चलेगी गृहस्थी
प्रभावित किसानो का कहना है कि उन्होने कर्ज पर बीज और खाद लेकर फसलें बोई थीं। गहाई के बाद मिलने वाली उपार्जन राशि से लोगों का पैसा चुकता करने के सांथ घर-गृहस्थी की जरूरी चीजें खरीदनी थी। वहीं इसी पैसे से आगामी फसल की तैयारी भी की जानी थी, परंतु आग ने एक झटके मे ही उन्हे बड़ी मुसीबत मे डाल दिया है। पीडि़त किसानो ने प्रशासन से नुकसानी का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की अपील की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *