पल्स पोलियो अभियान 27 से
कलेक्टर ने की जिलेवासियों से बच्चों को दवा पिलवाने की अपील
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा पल्स पोलियो अभियान आज 27 फरवरी को चलाया जायेगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलेवासियो से अपील की है कि वे अपने बच्चो को पोलियो की दो बूंद अवश्य रूप से पिलाएं। पल्स पोलियो अभियान मे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाई जायेंगी, इस अभियान मे एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिये। इसके लिये स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि आज 27 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान मे 101656 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी, जिसमे नगरीय क्षेत्र के 14245 बच्चे तथा ग्रामीण क्षेत्र के 87411 बच्चे शामिल है, इसके लिए 1666 वैक्सनेटर्स, 129 सुपरवाईजरों की ड्युटी भी लगाई गई है। जो बच्चे छूटेंगे, उन्हें 28 फरवरी और 1 मार्च को घर-घर पहुंचकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि 4 मोबाइल टीम लगाई जायेंगी जिसमे नगरीय क्षेत्र के लिए एक टीम तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए तीन टीमे शामिल है, जो घर-घर पहुंचकर बच्चों को दवा पिलायेंगी। इसके अलावा 25 ट्रान्जिस्ट टीम लगाई जायेंगी, जिसमे नगरीय क्षेत्र के लिए 8 टीमे तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए 17 टीमें कार्य करेगी। जो रेल्वे स्टेशन, ईंट भट्टा, बस स्टेण्ड एवं घूमंत लोगों के यहां पल्स पोलियो की दवा पिलायेंगी। कलेक्टर ने कहा कि समस्त अधिकारी प्लानिंग के साथ पल्स पोलियो अभियान मे कार्य करेंगे। एक भी छूटा तो समझो सुरक्षा चक्र टूटा अभियान को अधिकारी सफल बनायें। इसके लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। उन्होने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान मे अपनें बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 4 मार्च को
उमरिया। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमान्द्री सिंह की अध्यक्षता मे 4 मार्च 2022 को अपरान्ह 1 बजे जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा समिति) की बैठक कार्यालय जिला पंचायत उमरिया के सभाकक्ष मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितो को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
उमरिया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 26 फरवरी को हाई स्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा जिले के 55 परीक्षा केन्द्रों मे परीक्षा प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक संपन्न हुई। हाई स्कूल की परीक्षा मे कुल दर्ज10095 मे से 9670 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वही 425 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल पाली, हाई स्कूल पाली का निरीक्षण किया। परीक्षा मे किसी भी परीक्षा केंद्र मे नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ। परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा व्यवस्था एवं संचालन मण्डल के निर्देशानुसार एवं व्यवस्थित पाई गई। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा केन्द्रों पर 144 धारा लगाने के फलस्वरूप बाहरी भीड़ एवं आसामजिक तत्वों की भीड़ नही दिखाई दी। परीक्षाएं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।