उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पाजीटिव मरीजो की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग, निगरानी तथा पर्यवेक्षण कार्य टीम 14 अधिकारियो की ड्युटी लगाई गई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मानपुर, इंदवार, अमरपुर, ताला, बिजौरी, धमोखर, लोढा, कौडिया, करकेली, निगहरी, पिनौरा, घुलघुली, पाली, घुनघुटी, बकेली में पर्यवेक्षण कार्य हेतु टीम गठित की गई है। टीम द्वारा होम आईसालेशन किए गए मरीजों का सत्यापन कार्य करने स्वास्थ्य की स्थिति का निरीक्षण कर, पाजीटिव मरीजो को दवा आदि उपलब्ध कराने, गंभीर मरीजो को चिन्हित कर संस्था भर्ती करने, पाजीटिव मरीजो के संपर्क मे रह रहे कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कर सेपलिंग उपलब्ध कराने, समस्त सस्पेक्टेड केस की प्रतिदिन मानीटरिंग करने तथा कोविड संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले, दर्द एवं सांस लेने मे तकलीफ होने पर मानीटरिंग करने, कंटेनेमेंट एरिया के जारी निर्देशों का पालन करनें का दायित्व सौंपा गया है।
क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्था हेतु तीन लाख रूपये अंतरित
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से जिले को प्राप्त राशि मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ, पाली, मानपुर को कोविड- 19 महामारी मे क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्था हेतु तीन लाख रूपये अंतरित किए गए है, जिसका आहरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अनुमति एवं अनुमोदन पश्चात किया जा सकेगा।