परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा केन्द्रों को करायें सेनेटाईज
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षायें 17 व 18 फरवरी 2022 से प्रारंभ होंगी। उक्त परीक्षा प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक संपन्न कराई जायेंगी। जिले मे हायर सेकेण्डरी की परीक्षा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 47 तथा हाईस्कूल की परीक्षा 55 परीक्षा केन्द्रों मे संपन्न होंगी। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर, करकेली, पाली तथा मुख्य नगर पालिका, नगर पंचायत अधिकारी उमरिया, पाली, चंदिया एवं नौरोजाबाद से कहा है कि मण्डल के निर्देशानुसार कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों को प्रतिदिन परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व सेनेटाईज किया जाय। उक्त कार्य ग्राम पंचायत अथवा नगर पालिका के अमले से विशेष प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें।