बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़वार से परीक्षा केन्द्र को हटाकर चिर्रवाह किये जाने से नाराज, स्थानीय सरपंच, छात्रों और अभिभावकों ने इसे पूर्ववत करने की मांग शिक्षा विभाग से की है। उन्होंने बताया कि विगत 15 सालों से बड़वार मे 5वीं व 8वीं का परीक्षा केन्द्र स्थापित है। जिसे शिक्षा विभाग ने परिवर्तित कर चिर्रवाह विद्यालय मे कर दिया है। उन्होंने बताया कि पूर्व परीक्षा केंद्र बड़वार से पिपरा टोला, खुसरवाह, बड़वाही व चिर्रवाह विद्यालय कि दूरी महज 5 किमी है। जबकि चिर्रवाह दूसरे विद्यालयों से करीब 10 किमी दूर है। वहीं चिर्रवाह मे छात्रों की संख्या भी बहुत कम है। ऐसे मे शिक्षा विभाग के इस निर्णय से सैकड़ों बच्चों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि कक्षा 5 और 8 कि परीक्षाएं 25 मार्च से प्रारम्भ होने वाली हैं। लिहाजा इसे लेकर विभाग को जल्दी ही कोई निर्णय लेना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़वार सरपंच चेतराम चौधरी, मोले यादव, प्रदीप बैगा, गजानन्द सिंह, पारस चौधरी, धनी सिंह, राम किशोर बैगा, श्यामकरन बैगा, प्रभुदयाल यादव, बुल्ला बैगा, समयलाल अगरिया, अच्छेलाल बैगा, रामलाल बैगा, विनोद यादव सहित दर्जनों छात्र और अभिभावक उपस्थित थे।
परीक्षा केंद्र बदलने से नाराज छात्र और अभिभावको ने सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements