परिषद को बदनाम करने की हो रही साजिश

कांग्रेस ने लगाया आरोप, भाजपा के इशारे पर शहर मे चलाई जा रही मुहिम
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा के इशारे पर नगर पालिका परिषद को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। यह गंभीर आरोप जिला कांग्रेस कमेटी की ने लगाया है। पार्टी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति मे कहा गया है कि प्रशासन स्थानीय दुकानदारों को चिन्हित कर उन्हे परेशान कर रहा है, इसके लिये परिषद के अमले का इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस ने बताया कि सत्तापक्ष के कहने पर जिम्मेदार अधिकारी कभी पॉलिथीन, तो कभी दुकानो के बाहर सामान रखने और कभी अतिक्रमण हटाने के नाम नगर पालिका के अधिकारियों के जरिये कार्यवाही कर रहे हैं। ताकि बदनामी का ठीकरा कांग्रेस की परिषद पर फूटे। इसमे पक्षपात और दमन साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। जो कि बेहद आपत्तिजनक और दुभाग्यपूर्ण है। कांग्रेस ने इस तरह की भेदभाव और अन्यायापूर्ण मुहिम की निंदा करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *