परिवहन विभाग ने की दर्जनों बसों पर कार्यवाही
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
गुना मे हुए भीषण हादसे के बाद जिले मे सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई मुहिम के तहत कल कई वाहनों की जांच तथा कार्यवाही की गई। जानकारी के मुताबिक परिवहन अधिकारी द्वारा की गई जांच मे कई बसों का संचालन नियम विरुद्ध पाया गया। इस दौरान बिना वैध दस्तावेजों के सडक़ पर दौड़ रही दो दर्जन से अधिक सवारी बसों पर कार्यवाही के अलावा 2 बसों को जब्त भी किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते आरटीओ संतोष पाल ने बताया जिले मे नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ाई बरतने के साथ बस संचालकों को पूरे दस्तावेजों के साथ वाहन चलाने को समझाइश दी जा रही है।