पत्नी-दो बच्चों को मारकर व्यक्ति ने की खुदकुशी

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में आर्थिक तंगी व कर्ज से परेशान एक ट्रेडर ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान दविंदर गर्ग (४१), उनकी पत्नी मीना गर्ग (३८), बेटे आरूष गर्ग (१४) और बेटी मुस्कान गर्ग (१०) के तौर पर हुई है। मृतक ने मरने से पहले एक खुदकुशी नोट लिखा, जिसमें आॢथक तंगी और कर्ज को अपनी मौत का कारण बताते हुए नौ ऐसे लोगों के नाम लिखे हैं, जो उसे पैसे के लिए परेशान करते थे। बठिंडा की ग्रीन सिटी कालोनी की कोठी नंबर २८४ में किराये पर रहने वाले दविंदर गर्ग प्राइवेट कंपनी के जरिए ट्रेडिंग का काम करते थे। लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। वहीं करोड़ों का कर्ज भी सिर पर चढ़ गया था। इससे दविंदर परेशान रहने लगा था। गुरूवार दोपहर करीब चार बजे उसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपनी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

Advertisements
Advertisements

One thought on “पत्नी-दो बच्चों को मारकर व्यक्ति ने की खुदकुशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *