पत्नी की हत्या कर पति फांसी पर झूला

शहडोल सोनू खान। पत्नी की हत्या कर पति ने भी फांसी पर झूलकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। घटना धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गरफंदिया की है। धनपुरी थाना क्षेत्र में ये दूसरी घटना है। बीते दिनों थाना क्षेत्र के आजाद दफाई में एक 70 वर्षीय वृद्ध ने चरित्र संदेह पर महिला को मौत के घाट उतार खुद फ़ास पर झूला था। धनपुरी पुलिस ने बताया कि थाना अंतर्गत ग्राम गरफंदिया के वार्ड नंबर 20 मे कमलेश कोल पिता विष्णु कोल उम्र 40 वर्ष ने अपनी पत्नी चंदा कोल उम्र करीब 36 वर्ष को जान से मार कर खुद भी फांसी में झूल गया। मृतक की भाभी कुन्ती जब दोपहर को गांव से मजदूरी कर के करीब तीन बजे लौटी तो दोनों को मृत पाई। मौके पर एसडीओपी धनपुरी, थाना प्रभारी धनपुरी, एएसआई राजेंद्र तिवारी अपने दल.बल के साथ पहुंच कर मामले की तफ्तीश की। परिजनों ने बताया कि पति पत्नी होली के दिन से शराब पीकर  छोटी.छोटी बात पर लड़ाई झगड़ा कर रहे थें। आज सुबह दोनों ने घर में मछली भून कर खाया था। दोपहर में फिर से लड़ाई हुई होगी उसके बाद की यह घटना है।
आग से लाखों का सामान हुआ खाक
शहडोल । मुख्यालय स्थित आनंद केक सेंटर नामक प्रतिष्ठान में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई, आज सुबह जब आनंद केक सेंटर के संचालक अशोक माधवानी दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्हें इस बात की जानकारी लगी ।
यह माना जा रहा है कि बीती रात अज्ञात कारणों से दुकान के अंदर आग लग गई, जिससे दुकान के अंदर रखा पूरा सामान जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है, जलकर राख हो गई, बुढ़ार रोड स्थित अशोक माधवानी के आनंद सेंटर में लगी आग की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे और पानी व अन्य संसाधनों को आग बुझाने के लिए वहां बुलाया गया, लेकिन तब तक लगभग सामान जलकर खाक हो चुका था।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *