मानपुर के बिजौरी मे मिला था शव, पुलिस ने किया खुलासा
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरी मे गत दिनो मिली एक व्यक्ति की लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मृतक नागेन्द्र सिंह 53 निवासी ग्राम बिजौरी की लाश गांव मे स्थित सिंगरहा तालाब मे उतराते हुए पाई गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की। इसी दौरान साक्ष्यों और गवाहों से मिली जानकारी मे पता चला कि मृतक 27 सितंबर को सरदीप बैगा निवासी बिजौरी के सांथ देखा गया था। पूंछताछ मे सरदीप ने बताया कि नागेन्द्र सिंह एक दिन उसकी पत्नि के कमरे मे घुसा था। पत्नी द्वारा हल्ला-गुल्ला करने पर जब मृतक भागने लगा तो सरदीप ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी। इस घटना मे नागेन्द्र की मौत हो गई, जिसके बाद बाली बैगा और गुलाब बैगा निवासी ग्राम उरदना के सांथ मिल कर शव को तालाब मे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या मे प्रायुक्त डंडा आदि बरामद कर लिया है। इस मामले मे आरोपियों के विरूद्ध धारा 302 का अपराध कायम कर सरदीप और बाली बैगा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गुलाब बैगा की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के कुशल मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मेरावी, उप निरीक्षक भूपेंद्र पंत, सहायक उप निरीक्षक फर्दीनंद टोप्पो, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक मिथिलेश पटेल, चालक हाईजैक किरकेट्टा, आरक्षक देवेंद्र रघुवंशी, नीरज नामदेव, महिला आरक्षक अनीता डोडवे का विशेष योगदान थे।
पत्नि के कमरे मे घुसने पर की थी हत्या
Advertisements
Advertisements